
अनवर ढेबर गिरफ्तार
Chhattisgarh news: रायपुर के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होटल कारोबारी अनवर ढेबर को शनिवार की रात 2 बजे वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रॉड एम्पीरिया से गिरफ्तार किया। सुबह करीब 11.20 बजे ईडी के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 14 दिन के रिमांड मांगी थी। लेकिन, 4 दिन की रिमांड मंजूर की है।
कोर्ट में अनवर ढेबर को पेश करने पर दिल्ली से आए अधिवक्ता राहुल त्यागी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनके पक्षकार को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। ईडी की भूमिका को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है। ईडी के (Raipur news)अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर पूछताछ करना है। ईडी द्वारा पेश किए गए रिमांड आवेदन पर दोनों पक्षों की करीब 1 घंटे तक कोर्ट में बहस हुई।
समर्थकों की भीड़
होटल कारोबारी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक और परिजन कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। इसे देखते हुए 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। वहीं किसी भी तरह के हंगामे की आशंका के चलते ईडी के अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुंचे थे।
2000 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का आरोप
ईडी के अधिवक्ता ने विशेष न्यायाधीश को बताया कि जांच के दौरान अनवर ढेबर द्वारा 2000 करोड़ रुपए की गड़बडी़ करने के इनपुट मिले है। आबकारी(Raipur news) अधिकारियों से साथ सांठ-गांठ कर इसे अंजाम दिया गया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने पूरे मामले को राजनीतिक बताते हुए कहा कि उसके पक्षकार को फंसाया जा रहा है। ईडी के पास कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं है। छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिलने पर परेशान करने के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है।
होटल कर्मचारियों को लिया हिरासत में
ईडी ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने के साथ ही होटल ग्रैंड इम्पीरिया के रिसेप्सनिस्ट और मैनेजर को हिरासत में लेने की जानकारी मिली है। बताया जाता है कि अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने पहुंची टीम को दोनों ही होटलकर्मियों ने गुमराह करने की कोशिश की। साथ ही पूछताछ करने पर किसी भी अनवर ढेबर के (Raipur news)होटल में नहीं होने की जानकारी दी। लेकिन, तलाशी में ईडी ने अनवर को होटल में एक कमरे से गिरफ्तार किया।
महापौर से पूछताछ, आज फिर बुलाया
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग के मामले की जांच करने के लिए 4 दिन में दूसरी बार फिर महापौर एजाज ढेबर को तलब किया। वह दोपहर करीब 2.15 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। महापौर से रात 8.30 बजे तक पूछताछ हुई। रविवार को (Raipur news)फिर बुलाया गया। इससे पहले बड़ी संख्या में कांग्रेसी और उनके समर्थक वहां मौजूद थे। उन्होंने जमकर नारेबाजी कर वाहन को रोकने की कोशिश की। उन्हें हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं ईडी कार्यालय के बाहर उनके समर्थक ढोल-नगाड़ा बजाकर प्रर्दशन कर रहे है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल है।
Published on:
07 May 2023 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
