27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे घर में डकैती हुई है.. मुझे प्रताड़ित किया गया, ED की कार्रवाई को लेकर विनोद वर्मा ने कही ये बड़ी बात

ED raid in cg : आज विनोद वर्मा मीडिया के सामने आकर कार्रवाई को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं..

less than 1 minute read
Google source verification
vinod_verma_press_.jpg

रायपुर। ED raid in cg : मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने घर पर ईडी ने बुधवार को छापामार कार्रवाई की। इसे लेकर दिनभर राजनीतिक पारा चढ़ा रहा। वहीं आज विनोद वर्मा मीडिया के सामने आकर कार्रवाई को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि कल यानी बुधवार को मेरे घर में डकैती हुई, लूट की वारदात हुई। ईडी कल मुझे प्रताड़ित किया है। ईडी ने जो सोना बरामद किया उसे मैंने 2005 में खरीद है। मैंने सभी बिल दिए हैं। बावजूद ईडी ने सारा गहना जब्त कर ले गई है।

ED raid in cg : ईडी ने मुझे कागज दिया उसमें सारा विवरण में है। ईडी आईपीसी को नए सिरे से परिभाषित किया है। उनकी मंशा क्या है ये उजागर हुई है। छापे के पीछे का आधार जगत विजन पत्रिका में छपी एक कहानी है। जगत विजन पत्रिका के संपादक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। चंद्रभूषण वर्मा मेरा रिलेटिव नहीं है। उनकी जो भूमिका सट्टा एप में तो उसकी पूरी जांच कर लेते। बिना किसी तथ्य के मेरे घर ईडी की टीम पहुँची। और मुझे प्रताड़ित किया।

विनोद वर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तानाशाही चल रही है। राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को रौंदने की कोशिश हो रही है। सीएम के आसपास के लोगों को लपेट लिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर कार्रवाई हो रही है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के भरोसे चुनाव लड़ना चाहती है। छत्तीसगढ़ पुलिस भी महादेव एप पर कार्रवाई कर रही है। आगे कहा कि मुझे खुशी होगी ईडी मेरे खिलाफ सबूत ले आए। मुझे ईडी गलत साबित कर दें.. मैं उन चीजों से दूर रहा हूँ जो दलदल है, जो गलत है। मेरे किसी कृत्य से पार्टी की छवि पर दाग लगने नहीं दूँगा।