
Mallikarjun Kharge on ED raid in Chhattisgarh: कोयला खनन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के आवासों व कार्यालय पर छापेमारी कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है। जिन नेताओं के खिलाफ ये छापेमारी की गई है उनमें राम गोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, विनोद तिवारी, सनी अग्रवाल समेत कई लोगों के नाम हैं। वहीं इस पर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक राजनीती में सियासत गरमाई हुई है। भूपेश बघेल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जानकर निशाना साधा है।
इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर PM मोदी पर निशाना साधा है। खड़गे ने लगातार दो ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि ईडी का दुरुपयोग कर मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के हमारे कांग्रेस नेताओं पर छापा रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन से पहले भाजपा की कायरता को दर्शाता है।
2024 आने वाला है...मौसम बदलेगा: पवन खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि अब ED का मतलब Eliminating Democracy है। 2004 से 2014 के बीच ED ने 112 बार छापे मारे थे, जबकि पिछले 8 साल में 3,010 छापे मारे गए। सिर्फ राजनीतिक दलों की बात करें तो 95% छापे केवल विपक्ष के नेताओं पर मारे गए। इसके साथ ही खेड़ा ने कहा कि हम कई राज्यों में सत्ता में हैं, आने वाले दिनों में और राज्यों में होंगे, 2024 का भी आम चुनाव आने वाला है, मौसम बदलेगा।
कांग्रेस से डरी हुई है BJP: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED की छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "ED की Raid से साफ है कि BJP कांग्रेस से डरी हुई है।'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से बेचैन और कांग्रेस के अधिवेशन से घबराई हुई है। इस घबराहट में BJP निम्न स्तर के हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी, इनसे क्या डरेगी।"
Updated on:
20 Feb 2023 06:10 pm
Published on:
20 Feb 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
