
ED Raids Korba Collectorate: हाल ही में छत्तीसगढ़ के कई आईएएस अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा था. जिसके बाद अब कोरबा जिले में भी ईडी की टीम पहुंच गई है. ईडी के अधिकारी जांच करने के लिए रायगढ़ कलेक्ट्रेट और कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग में छापा मारने पहुंचे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व कोरबा कलेक्टर रानू साहू के जांच मामले में आज ईडी के अधिकारी कोरबा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हुए है.सूत्रों के हवाले और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.
बता दें कि, रायगढ़ कलेक्ट्रेट की खनिज शाखा छावनी में तब्दील हो गई है. जहां एक बस में सवार होकर ईडी के अधिकारी पहुंचकर कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इस जांच दल में महिला अधिकारी भी मौजूद है.
वहीं ईडी की टीम ने कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग में भी छापा मारा है. लगभग एक दर्जन अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं. कोरबा में कोयले से जुड़े मामले की ईडी के अधिकारी के जांच कर रहे हैं. जहां कलेक्टर से भी पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई के दौरान किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
Published on:
13 Oct 2022 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
