रायपुर@ युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की ओर से रायपुर के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव किया गया। सुबह ईडी द्वारा कई कांग्रेसी नेताओं के घरों पर छापेमारी की गई, इससे आक्रोशित होकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर का घेराव किया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के सामने के गेट को तोड़कर बैरीकेड पर चढ़कर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच केंद्रीय सुरक्षा बल व कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान कई कार्यकर्ता कार्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंच गए।