
शिक्षा विभाग: ऑनलाइन क्लास व मीटिंग का पूरा सिस्टम, वर्क फ्रॉम होम में होगी आसानी
रायपुर. कोरोना वायरस संक्रमणकाल में स्कूल शिक्षा विभाग में वर्क फ्रॉम होम का सिस्टम लागू है। संक्रमण का असर आने वाले शिक्षा सत्र में ना पड़े, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन सिस्टम में काम करके शिक्षा का स्तर सुधार रहे हैं। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग का 50 प्रतिशत कम घर बैठे शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। विद्यार्थियों को पढ़ाने के अलावा, उत्तर पुस्तिकओं का मूल्यांकन, वार्षिक कलेंडर बनाने का काम, शासकीय योजनाओं का प्रमोशन शिक्षक ऑनलाइन कर रहे हैं। जिले के एचओडी विभागीय कार्यप्रणाली पर नजर रखे हुए हैं। विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किए गए कामों की रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों तक एचओडी के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
50 प्रतिशत शिक्षक ऑनलाइन और 10 प्रतिशत कार्यालय में कर रहे काम
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास लगाने का निर्देश दिया है। इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 1 लाख 90 हजार 167 शिक्षक पंजीकृत होकर विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम कर रहे हंै। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 लाख 44 हजार 393 विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पढ़ाने 2 हजार 414 कोर्स मटेरियल ऑनलाइन अपलोड किया है। इनमें से विभागीय अधिकारियों ने 1 हजार 85 को स्वीकृत कर दिया है। बता दंे कि प्रदेश में 2 लाख 15 हजार अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या है।
11000 अधिकारी-कर्मचारी जिले में
रायपुर जिले में 11 हजार अधिकारी-कर्मचारी हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों ने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय का काम सौंपा है और शिक्षकों को ऑनलाइन पूरा काम करने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन खुलने के बाद अधिकारियों के निर्देश के अनुसार काम करने की बात जिला शिक्षा अधिकारी कह रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो लॉकडाउन में वक्र फ्रॉम होम से आने वाले सत्र में कोरोना संक्रमण का असर नहीं पड़ेग़ा।
ये तैयारी कर रहा शिक्षा विभाग
ऑनलाइन शिक्षा सभी विद्यार्थियों को मिल सके, इसलिए ग्रामीण अंचलों में मॉडल क्लास का निर्माण करने का निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संचालक ने दिया है। राजधानी में इस निर्देश का पालन किया जा रहा है। ऑफि स आने वाले कर्मचारियों को अल्टरनेट काम करने के लिए बुलाया जा रहा है, ताकि संक्रमण ना फैले।
रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया कि कार्यालय में काम करने वाले बाबुओं और अधिकारियों को अल्टरनेट आने के लिए कहा गया है। शिक्षक ऑनलाइन विद्यार्थियों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। विभागीय योजनाओं की जानकारियों का आदान-प्रदान ऑनलाइन मीटिंग करके किया जा रहा है। वर्क फ्रॉम होम होने से लॉकडाउन के बावजूद विभागीय कार्ययोजनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
Published on:
20 May 2020 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
