
रायपुर. कोरोना वैक्सीन की 8वीं खेप बुधवार को राजधानी पहुंच गई है। दोपहर 1.40 में फ्लाइट के जरिए वैक्सीन मुंबई से रायपुर भेजी गई। इस बार 44 बॉक्स में 5 लाख 26 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज छत्तीसगढ़ भेजे गए हैं। इससे पहले कोरोना वैक्सीन की खेप 9 मार्च को भेजी गई थी। जिसमें 50 बॉक्स में 5 लाख 95 हजार वैक्सीन के डोज भेजे गए थे।
छत्तीसगढ़ में दोबारा फैल रहा कोरोना संक्रमण
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। कोरोना की इस दूसरी लहर ने एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित मरीजों के मिलने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 13 जनवरी को आई थी। छत्तीसगढ़ में वैक्सीन का जोरदार स्वागत हुआ था। तमाम जिलों में लोगों ने कोरोना वैक्सीन का स्वागत किया था। छत्तीसगढ़ में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
900 से ज्यादा केंद्रों में लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीन
छत्तीसगढ़ में 900 से ज्यादा केंद्रों में कोरोना टीका लगाया जा रहा है। आने वाले दिनों में केंद्रों की संख्या 1200 से ऊपर हो जाएगी। इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अप्रैल महीने में प्रदेश में 2000 कोरोना सेंटर बना दिए जाएंगे। ताकि लोग आसानी से सेंटर तक पहुंच पाए टीका लगावाएं। प्रदेश में अब तक 14 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। प्रदेश में अबतक कुल 16.72 लाख टीके आ चुके हैं।
Updated on:
24 Mar 2021 07:51 pm
Published on:
24 Mar 2021 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
