24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर-रायगढ़ के कलेक्टर और दुर्ग-कोरबा-राजनांदगांव के एसपी को हटाया

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा के तीसरे दिन बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्य में दिल्लीचस्पी नहीं लेने पर दो जिलों के कलेक्टर और तीन जिलों के एसपी को हटा दिया है।0

less than 1 minute read
Google source verification
निर्वाचन आयोग : चुनाव कार्य में दिलचस्पी न पड़ा भारी

निर्वाचन आयोग : चुनाव कार्य में दिलचस्पी न पड़ा भारी

रायपुर। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा के तीसरे दिन बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्य में दिल्लीचस्पी नहीं लेने पर दो जिलों के कलेक्टर और तीन जिलों के एसपी को हटा दिया है। आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन कलेक्टरों को हटाया गया है, उसमें बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : CG Politics : पिता की शहादत का मोल तक नहीं जाना पार्टी ने...

वहीं पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा शामिल हैं। इसके अलावा चुनाव निर्वाचन आयोग ने दो एडिशनल एसपी को भी हटा दिया है, इनमें बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : शिक्षक ने छात्र को कदर पीटा की बच्चे के कान से खून निकला, परिजन आक्रोशित

सूत्रों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों मे दिलचस्पी न लेना लिखा है। हटाए गए सभी अधिकारियों को तुरंत अपने कनिष्ठ अधिकारी को तत्काल प्रभार सौंपने कहा है। साथ ही निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से गुरुवार की शाम तक तीन नामों को पैनल मंगाया है। उसमें से किसी एक नाम पर टिक लगाकर कलेक्टर, एसपी की नियुक्ति होगी।