रायपुर. भीषण गर्मी (Scorching heat) के बीच प्रदेश के 15 जिलों में शुक्रवार रात 10 बजे ब्लैक आउट (Black Out) हो गया। इससे करीब दो से ढाई घंटे तक पूरे जिले में बिजली ठप रहा। ब्लैक आउट (Black Out) होते ही लोग बिजली दफ्तर (Electricity Office) में फोन-फोन घनघाने लगे, लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर आधी रात को बिजली दफ्तर (Electricity Office) का घेराव कर जमकर हंगामा किया। राजधानी के लाखेनगर बिजली ऑफिस (Electricity Office) पहुंचकर लोगों ने जमकर हंगामा किया।
करीब दो घंटे बाद बिजली बहाल होने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। जानकारी के अनुसार भिलाई के 220 केवी सब-स्टेशन में रात करीब 10 बजे एक ट्रांसफॉर्मर (Transformer) में आग लगने से वहां के 4-5 ट्रांसफार्मर (Transformer) में खराबी आ गई। इससे रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कवर्धा और बस्तर संभाग के सभी जिलों में बिजली ठप हो गई।
करीब 1 घंटे बाद बिजली बहाल नहीं हुआ तो लोगों का आक्रोश उबल पड़ा। प्रदेश के कई जगहों पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई थी, हालांकि कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बिजली विभाग (Electricity Department) दुर्ग के ED अशोक कुमार ने बताया कि Bhilai के 220 केवी सब-स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर (Transformer) में दिक्कत की वजह से आधे दुर्ग, भिलाई, बालोद और रायपुर का एरिया प्रभावित हुआ।
डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (Distribution Company) के डारेक्टर एच. आर. नरवरे ने बताया कि भिलाई के सब-स्टेशन के करंट ट्रांसफार्मर (Transformer) में खराबी आ गई थी। बस्तर के सभी जिले प्रभावित हुए। हालांकि, रात में ही खराबी को कर्मचारियों ने दूर कर करीब-करीब सभी जिलों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
Published on:
11 May 2019 09:28 am