
PRSU: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मूल विज्ञान केंद्र में संचालित पंचवर्षीय एम.एस-सी. एकीकृत पाठ्यक्रम सत्र 2025-2026 में एडमिशन के लिए नोेटिस जारी कर दिया गया। एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। टेस्ट में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक कर सकते हैं।
एंट्रेंस टेस्ट 20 मई को सुबह 11 बजे आयोजित किए जाएंगे। इसके एमएससी पीसीबी में 30 और एमएससी पीसीएम में 30 सीटें हैं। जिनमें से 40 सीटों में छात्रों को 5-5 हजार रुपए स्कॉलरशिप दिया जाएगा। वहीं दोनों प्रोग्राम की 10-10 सीटें पेमेंट सीट है।
पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए ऐसे कोई भी छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं साइंस की परीक्षा पास की हो। एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 28 मई को जारी किया जाएगा। उसके बाद छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी। अनारक्षित वर्ग की 17 जून, आरक्षित वर्ग की 19 जून और पेमेंट सीट के लिए 23 जून को काउंसलिंग होगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Updated on:
22 Mar 2025 10:32 am
Published on:
22 Mar 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
