
शराब घोटाला... पूर्व आबकारी मंत्री लखमा के खिलाफ आज चालान, EOW की 8000 पन्नों की चार्जशीट तैयार(photo-unsplash)
Liquor Scam in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले में जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री एवं सुकमा विधायक कवासी लखमा के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट पेश होगी। ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा। विभागीय अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि चार्जशीट में कवासी लखमा की भूमिका का उल्लेख किया गया है।
साथ ही बताया गया है कि किस तरह से हर किस माध्यम से घोटाले से अर्जित रकम पहुंचती थी। किस चैनल के जरिए पहुंचाने के साथ ही इसे कहां खपाया गया और कौन अन्य लोग इस सिंडीकेट में शामिल थे। बताया जाता है कि चार्जशीट को अंतिम रूप देने के बाद उपसंचालक अभियोजन द्वारा पेश किया जाएगा। वहीं कवासी लखमा, उनके पुत्र हरीश और अन्य करीबी लोगों के घरों में छापेमारी के दौरान बरामद साक्ष्य को चालान के बाद पेश किया जाएगा।
बता दें कि इस घोटाले में एपी त्रिपाठी, अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्ल्न अरविंद सिंह, उसके भतीजे अमित सिंह, दिलीप पांडेय, सुनील दत्त, दीपक दुआरी और विजय भाटिया को जेल भेजा गया है। वहीँ विकास अग्रवाल उर्फ शुब्बू को फरार घोषित किया गया है। उक्त प्रकरण में विजय भाटिया को छोड़कर अन्य सभी के खिलाफ पहले ही चालान पेश किया जा चुका है।
Published on:
30 Jun 2025 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
