
एथेनाल प्लांट से बढ़ेगा प्रदूषण, सेहत को भी खतरा, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
Raipur news : रायपुर. आरंग के संडी में प्रस्तावित एथेनाल प्लांट का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को ग्राम संडी के निवासियों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। लोगों की अनियंत्रित भीड़ की वजह से पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
Raipur news : ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट लगाने की अनुमति के संबंध में ग्राम सभा में चर्चा नहीं की गई। पंचायत सचिव और सरपंच ने मिलीभगत कर फर्जी प्रस्ताव बनाकर ग्रामीणों की सहमति जता दी। इसके आधार पर प्लांट भी खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर ग्रामीणों ने घंटेभर प्रदर्शन किया।
Raipur news : साथ ही राज्यपाल, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट की वजह से पर्यावरण प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा। प्लांट से निकलने वाली गैस और गंदे पानी की वजह से लोग बीमार होंगे।
खेती होगी बर्बाद, आंखों पर भी होगा असर
Raipur news : किसानों ने बताया कि जहां प्लांट लगाया जा रहा है, उस भूमि का उपयोग कृषि के लिए किया जाता है। प्लांट लगने के बाद भूमि बंजर हो जाएगी। प्लांट से निकलने वाले धुएं की वजह से लोगों की आंखों की रोशनी में असर पड़ने के साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां के होने का भी खतरा है।
Published on:
13 Jun 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
