Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amrit Bharat Station: तीन रेलवे स्टेशनों में सुविधाओं का विस्तार, प्रधानमंत्री 22 को करेंगे वर्चुअल लोकार्पण,देखें…

CG News: 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से वर्चुअल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर मण्डल के उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

3 min read
Google source verification
CG News: तीन रेलवे स्टेशनों में सुविधाओं का विस्तार, प्रधानमंत्री 22 को करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

Amrit Bharat Station: अमृत भारत स्टेशन योजना से रायपुर रेल मंडल के तीन स्टेशनों की सूरत बदल गई है। कुछ देर तक यात्रियों के रुकने की व्यवस्था और पेयजल जैसी सुविधाएं हैं। आकर्षक लुक है। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इन स्टेशनों पर पहुंचने से अब यात्रियों को अच्छा लगने लगा है।

रायपुर मंडल के उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशनों का पुनर्विकास हो गया। इसके साथ ही यात्री सुविधाएं बेहतर हुई हैं। स्टेशन में सुरक्षा, संरक्षा और सुविधा का पूरा ख्याल रेलवे प्रशासन ने रखा है।

सोमवार को अफसरों ने उरकुरा स्टेशन को दिखाते हुए यात्री सुविधाओं की जानकारी दी। डीआरएम दयानंद, सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी का मानना है कि बेहतर यात्री सुविधाएं मुहैया कराना रेलवे की प्राथमिकता है।

22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से वर्चुअल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर मण्डल के उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। योजना के तहत इन तीनों स्टेशनों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है।

उरकुरा स्टेशन पर ये सुविधाएं

स्टेशन पर आकर्षक चित्रकारी व पेंटिंग वाली दीवार, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार

12 मीटर चौड़ी कंक्रीट पहुंच सड़क और 5.4 मीटर और 3.8 मीटर चौड़ी पैदल सड़कें

भव्य सुंदर मुख्य द्वार, बेहतर जल निकासी व्यवस्था

दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पक्की सतह की पार्किंग

दिव्यांगजन पार्किंगऔर डबल रेल हैंड ग्रिप के साथ प्रवेश/निकास रैंप।

प्लेटफार्म क्रमांक 1 (बिलासपुर छोर की ओर)

नवीनीकृत पैनल रूम (ऑन-ड्यूटी स्टेशन मैनेजर), मुख्य स्टेशन मैनेजर के लिए नया कार्यालय संलग्न शौचालय के साथ

नया प्रतीक्षालय शौचालय सहित पुरुष और महिला यात्रियों के लिए अलग-अलग

दिव्यांगजन शौचालय, अनुकूल पानी के नल के साथ वाटर कूलर और वाटर बूथ

प्लेटफॉर्म नंबर 1 (रायपुर छोर की ओर)

एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी) स्टॉल

प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के साथ इंटर-प्लेटफॉर्म कनेक्टिविटी के लिए 3 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफओबी)

नया शौचालय सेट (पुरुष और महिला यात्रियों के लिए अलग-अलग)

दिव्यांगजनों के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के साथ इंटर-प्लेटफॉर्म कनेक्टिविटी के लिए मार्ग