
रायपुर। भाठगांव स्थित अंतरराज्जीय बस स्टैंड में पॉर्किंग संचालक के गुर्गे ने कारोबारी से पॉर्किंग के नाम पर 10 रूपए मांगे। कारोबारी ने पॉर्किंग 10 मिनट फ्री होने की बात कही और पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने मारपीट की। कारोबारी ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो, आरोपी ने चाकू लेकर दौड़ाया। कारोबारी ने दौड़कर अपनी जान बचाई और मामले की शिकायत पुलिस में की है। कारोबारी का नाम पुलिस द्वारा महेश अग्रवाल और आरोपी का नाम वैभव चौधरी उर्फ कालू पुलिस द्वारा बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके शनिवार को जेल दाखिल करवा दिया है।
यह है पूरा मामला
नया पारा निवासी महेश अग्रवाल 31 मार्च को भाठागांव बस स्टैंड अपनी दुकान का सामान छोड़ने गए थे। गेट नंबर-2 से वो सामान देकर निकल रहे थे, इस दौरान पॉर्किंग में वैभव चौधरी उर्फ कालू ने उन्हें रोका। वैभव चौधरी ने कारोबारी महेश अग्रवाल से पॉर्किंग का 10 रूपए मांगा। कारोबारी ने उससे कहा, कि पॉर्किंग 10 मिनट फ्री है। मैं 10 मिनट से पहले बाहर निकल रहा। कारोबारी की इस बात पर आरोपी नाराज हो गया। आरोपी ने पास रखा बेरीकेट्स कारोबारी के उपर धकेल दिया। कारोबारी ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट की। कारोबारी अपने परिजनों को फोन करने लगा, तो आरोपी ने चाकू लेकर दौड़ाया। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और शनिवार को उसे गिरफ्तार करके चाकू बरामद किया है। आरोपी को न्यायाल में शनिवार को पेश किया गया और न्यायधीश के निर्देश पर जेल भेज दिया है।
बस स्टैंड में नहीं रूक रही गुंडागर्दी
बस स्टैंड में पॉर्किंग के नाम पर विवाद का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई मामले आए, लेकिन नगर निगम ने पाॅर्किंग संचालक से इस मामले में पूछताछ नहीं की है। जानकारों की मानें तो नगर निगम ने बस स्टैंड के कुछ हिस्से पर पॉर्किंग संचालक से पैसा वसूलने के लिए कहा है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की मेहरबानी का फायदा उठाकर पॉर्किंग संचालक पूरे बस स्टैंड में घूम-घूम कर गाडि़यां खड़ा करने वाले वाहन चालको से पैसे लेते है। जो लोग विरोध करते है, तो उन्हें गालियां दी जाती है। पंडरी बस स्टैंड में व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए नगर निगम ने सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया है। लेकिन सुरक्षाकर्मियों भी पॉर्किंग संचालक और उनके कर्मचारियों की मनमानी पर मौन साधे रहते है।
Updated on:
02 Apr 2023 11:18 pm
Published on:
02 Apr 2023 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
