15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नायब तहसीलदार की फर्जी सील-साइन से बनाते थे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे हुआ पर्दाफाश

नायब तहसीलदार के फर्जी सील और दस्तखत से जाली जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के खेल का भंडाफोड़ हुआ है

2 min read
Google source verification
fake certificate

नायब तहसीलदार की फर्जी सील-साइन से बनाते थे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे हुआ पर्दाफाश

संतराम साहू@रायपुर. रायपुर तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार के फर्जी सील और दस्तखत से जाली जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के खेल का भंडाफोड़ हुआ है। इस फर्जीवाड़े को रायपुर नगर निगम के अधिकारियों ने पकड़ा है।

मामले में हीरापुर के एक च्वॉइस सेंटर के संचालक और रायपुर तहसील के एक चपरासी की संलिप्तता पाई गई है। खुलासा होने के बाद निगम प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को भेज दिया है। निगम अधिकारियों ने करीब 26 प्रकरणों में फर्जी सील और हस्ताक्षर पाए हैं। इसके अलावा तहसील में 647 और प्रकरण सामने आए हैं, जिसमें फर्जी सील और हस्ताक्षर किए गए हैं।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा : नगर निगम मुख्यालय में हीरापुर च्वॉइस सेंटर के संचालक द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए तहसीलदार के आदेश सहित अन्य दस्तावेज जमा किए थे, जिसमें नायब तहसीलदार अनुज पटेल के नाम के सील और हस्ताक्षर थे। निगम अधिकारियों ने परीक्षण के दौरान सील और हस्ताक्षर को फर्जी पाया। क्योंकि, अनुज पटेल के नाम से सील और हस्ताक्षर किए करीब 26 आदेशों में सील और हस्ताक्षर भी अलग-अलग थे।

निगम अधिकारियों ने इसकी पुष्टि के लिए नायब तहसीलदार अनुज पटेल से संपर्क किया और सभी 26 आदेशों की प्रति जांच के लिए भेजी। नायब तहसीलदार पटेल ने सभी आवेदनों में लगे सील और हस्ताक्षर को फर्जी बताया। निगम अधिकारियों ने हीरापुर स्थित च्वॉइस सेंटर के संचालक को निगम में बुलाया, जहां तहसील कार्यालय में जो व्यक्ति सील और हस्ताक्षर कराकर आदेश जारी करते थे, उनसे मोबाइल करने को कहा।

साथ ही बातचीत को रेकॉर्ड भी करवाया गया। इसके बाद मय सबूत नायब तहसीलदार को फर्जी सील और हस्ताक्षर कर जन्म-मृत्यु प्रमाण बनाने के लिए आदेश जारी करने वाले खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर भेजा गया। नायब तहसीलदार ने प्रतिवेदन बनाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व एफआइआर दर्ज कराने कलक्टर से अनुमति मांगने फाइल भेजने वाले हैं।

नायब तहसीलदार अनुज पटेल ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आदेश में फर्जी सील और हस्ताक्षर करने का मामला उजागर हुआ है। निगम ने करीब 26 प्रकरणों का प्रतिवेदन दिया है। च्वाइस सेंटर व तहसील के चपरासी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। संचालक का बयान हो चुका है, चपरासी का गुरुवार को बयान लिया जाएगा।

रायपुर नगर निगम के रजिस्ट्रार तृप्ति प्राणिग्रही ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए नायब तहसीलदार अरुण पटेल के सील और हस्ताक्षर युक्त 26 आदेश हीरापुर के च्वाइस सेंटर के संचालक ने जमा किया था। सील और हस्ताक्षर अलग-अलग थे। फर्जी सील और हस्ताक्षर कर आदेश जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहसील में प्रतिवेदन भेजा गया है।