
रायपुर. शहर में ब्रांडेड के नाम पर नकली डेली नीड्स के प्रोडक्ट के अलावा इलेक्ट्रानिक्स आइटम भी बिक रहे हैं। ब्रांडेड इलेक्ट्रानिक्स आइटम के नाम पर नकली और लोकल स्तर पर असेंबल सामान बेचे जा रहे हैं। इसकी जांच करने के लिए प्रशासन की कोई भी एजेंसी करने नहीं जाती है। उपभोक्ता ब्रांडेड सामान की कीमत में नकली सामान खरीद रहे हैं। कई बार नकली मोबाइल, चार्जर, बैटरी, पॉवर बैंक, इयरफोन, पेनड्राइव जैसी चीजें बरामद हो चुकी हैं। इसके बाद भी इसकी निगरानी के लिए पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदार टीम मैदान में नहीं उतरती।
त्योहार में बढ़ेगी खपत
त्योहार के सीजन में मार्केट में बड़ी मात्रा में नकली इलेक्ट्रानिक्स आइटम खपाए जाएंगे। ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक त्योहार के सीजन में लोकल स्तर पर नकली आइटम काफी तैयार होते हैं। और इसे ऑफर के नाम पर खपाते हैं। असली और नकली इलेक्ट्रानिक्स आइटम में अंतर करना आमलोगों के लिए मुश्किल होता है। इस कारण इसकी पहचान नहीं हो पाती है।
खुलेआम बेचते हैं कोई रोक नहीं
रविभवन, लालगंगा जैसे बड़े मार्केट में भी कई दुकानदार खुलेआम लोकल और ब्रांडेड के नाम से माल बेचते हैं। मोबाइल एसेसीरिज हो या कोई अन्य इलेक्ट्रानिक सामान हो, उसमें दो तरह सामान रखते हैं। ब्रांडेड और लोकल। कई ब्रांडेड आइटम में लेबल तो कंपनी के होते हैं, लेकिन उसका उपयोग करने के बाद पता चलता है कि वह नकली आइटम है।
सड़क किनारे सज गए बाजार
शहर के प्रमुख सड़कों के किनारे फुटपाथ कई दुकानें खुल गई हैं, जिनमें ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मोबाइल एसेसिरीज बेची जा रही है। सस्ता होने के कारण लोग इसकी जमकर खरीदी कर रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं होती और न ही कोई बिल दिया जाता है।
कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती
पुलिस ने कई बार नकली मोबाइल, चार्जर, बैटरी, पॉवर बैंक सहित मोबाइल एसेसीरिज को पकड़ा है, लेकिन कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती है। केवल जिसके पास सामान मिलता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है। इसके बाद उसके आगे नहीं बढ़ती है।
Published on:
31 Oct 2020 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
