
बाहुबलियों के आतंक से प्रताडि़त पार्षद दंपत्ति ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक दंपत्ति दबंगों से इतना परेशान है कि उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है। पिछले दिनों इस दंपत्ति को बाहुबलियों के षड्यंत्र के चलते जेल तक जाना पड़ा था।
दंपत्ति की ओर से राष्ट्रपति के नाम लिखे गए पत्र में पुष्पा साहू ने अपनी वेदना व्यक्त करते हुए लिखा है कि कबीर चौक क्षेत्र के निवासी हैं और रायगढ़ नगर निगम के वार्ड 34 से पार्षद निर्वाचित हूं, जिसके कारण वार्ड के कुछ बाहुबली कई महीनों से हमारे परिवार के सदस्यों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। आरोपियों की ओर से बीते सात साल से सट्टा खिलाया जा रहा है। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से कई बार की गई, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 17 दिसंबर को जब उक्त आरोपियों से सट्टा का व्यापार बंद करने के लिए कहा तो आरोपियों ने मारपीट की, जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसके बावजूद भी सट्टा के कारोबार में शामिल एक व्यक्ति के जरिए अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत झूठा मामला दर्ज कराया और मुझे और मेरे पति निरंजन साहू को जेल भिजवा दिया।
Published on:
28 May 2023 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
