29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के जाने माने हस्ती निशांत उपाध्याय का निधन, कलाकारों ने सोशल मीडिया में दिखाया अपना दुःख

प्रदेश के प्रख्यात कोरियोग्राफर और एक्टर निशांत उपाध्याय का बीती रात निधन। खबर सुन कर छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में गम का माहौल बन गया। रायपुर के निजी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखरी साँसे ली।

2 min read
Google source verification
.

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के प्रख्यात कलाकार एवं अनुभवी कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय बीते रात दुनिया छोड़ कर चले गए। बीते कुछ दिनों से निशांत काफी अस्वस्थ चल रहे थे। उनका उपचार रायपुर के निजी अस्पताल में हो रहा था। गुरुवार सुबह 2:30 बजे उन्होंने अस्पताल में अपनी आखरी साँसे ली और सबको अलविदा कह दिया। इस खबर से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी गम का माहौल बन चूका है। पीछे 20 सालों से उन्होंने ने फिल्म इंडस्ट्री के छोटे बड़े सारे कलाकारों के साथ काम किया है। उनका नाम प्रदेश भर में काफी प्रख्यात भी था। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के काफी सारे सुपरस्टार और कलाकारों ने ट्ववीट का निशांत के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। निशांत का निधन से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। निशांत उपाध्याय कोरियोग्राफर होने के साथ साथ एक बहुत अच्छे एक्टर भी रह चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने दिखाया अपना दुःख
छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के सुपरस्टार अनुज शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, निशांत अब शांत हो गया है, अब शूटिंग में मेरी टिफ़िन कोण शेयर करेगा ? मेरी ज़िन्दगी में तेरी कमी कोई कभी पूरी नहीं कर पायेगा लल्ला। तुम जैसा न कोई था, न कोई है, न कोई होगा। जिसने लाखों दिलो को अपनी ऐडा से जीता, जिसने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को ऊचाइंयों तक पहुँचाया, जिसने सबसे ज्यादा बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड जीता। ऐसा कह कर अनुज शर्मा ने निशांत के निधन पर अपना दुःख जाते। साथ ही छॉलीवूड के बड़े-बड़े दिग्गज इस ने निशांत के निधन पर अपनी बात लोगों तक रखी।

Story Loader