20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका लता खापर्डे का निधन, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ ने फिर एक बहुप्रिय कलाकार को खोया। प्रदेश की सुप्रसिद्ध गायिका लता खापर्डे के बुधवार को निधन हो गया था। प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गायिका लता खापर्डे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
lata_khaparde.jpg

छत्तीसगढ़ ने फिर एक और बहुप्रिया कलकार को खोया है। छत्तीसगढ़ की जानी-मानी हस्ती और गायिका लता खापर्डे के निधन से प्रदेश भर की जनता को धक्का लगा है। गुरुवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे उनका अंतिम संस्कार राजनांदगांव में किया गया। लता खापर्डे ने फिल्म पीपली लाइव में आमिर खान के साथ अभिनय करके नाम कमाया था। बता दे की लता खापर्डे लोक संस्कृति से जुड़ी थी और गोदना सांस्कृतिक मंच में कार्यक्रम के दौरान गायिका की तबियत बुधवार दोपहर में खराब हुई। शाम उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर गायिका के जाने का शोक व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि लता जी ने छत्तीसगढ़ी बोली और लोक संगीत के उत्थान के लिए जो किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

400 गानों का रिकॉर्ड दर्ज
लता खापर्डे ने 6 साल की उम्र में ही सुप्रसिद्ध लोक कलाकार रामचंद्र देशमुख के सानिध्य में रहकर छत्तीसगढ़ी लोक कला के क्षेत्र में अपने पैर जमाए फिर छत्तीसगढ़ आकाशवाणी में अपनी सुरीली आवाज बिखेर कर जनता का मन मोह लिया । उन्होंने 400 गानों का रिकॉर्ड दर्ज भी कराया है। लता खापर्डे को भारत सरकार की ओर से विवाह गीतों पर रिसर्च करने के लिए भी फेलोशिप दिया गया है। उन्होंने विवाह के दौरान छत्तीसगढ़ के लोकगीतों के मर्म पर रिसर्च करते हुए यह फेलोशिप हासिल की थी। बता दे की उन्होंने छत्तीसगढ़ की लोक कला को न सिर्फ देश-प्रदेश बल्कि विदेशों तक भी पहचान दिलाई। उन्होंने जर्मनी और रूस जैसे देशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया था।