22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो देखें: पिता बाड़ी में सब्जी उगाते हैं, बेटा बन गया ऑफिसर

सीजीपीएससी में गुलशन को मिली 30वीं रैंक

Google source verification

रायपुर. युवाओं में सिविल सर्विसेस का काफी क्रेज है। यही वजह है कि वे लगातार प्रयास के बावजूद हार नहीं मानते और कामयाब होने की कोशिश में लगे रहते हैं। हाल ही में सीजीपीएससी के घोषित नतीजों में मेरिट लिस्ट में 30 वां स्थान पाने वाले गुलशन कुमार साहू ने पत्रिका ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो युवा सीजीपीएससी की तैयारी करने वाले हैं, उन्हें सीधे कोचिंग ज्वाइन नहीं करनी चाहिए। सबसे पहले वे छठवीं से दसवीं या बारहवीं तक की एनसीईआरटी बुक्स पढ़ें। इससे उन्हें बेसिक जानकारी हो जाएगी। तभी वे कोचिंग में बताई गई चीजों को आसानी से समझ सकेंगे।

प्री के साथ-साथ मेंस की तैयारी जरूरी

गुलशन जिले के आरंग ब्लॉक के रसनी रहने वाले हैं। उन्होंने जीईसी जगदलपुर से 2016 में इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की। वे कहते हैं, 2017 से मैंने सीजीपीएससी की तैयारी शुरू की। उस वक्त एक मिथ था कि पहले प्री तो निकालो, मेंस उसके बाद देखना। इसलिए मैं पहले प्रयास में प्री तो निकाल लिया लेकिन मेंस में रह गया। दरअसल, प्री के बाद मेंस की तैयारी में के लिए ज्यादा वक्त नहीं रहता। आंसर राइटिंग की बहुत प्रैक्टिस होती है। इसलिए प्री के दौरान ही मेंस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

पिता सब्जी बेचते हैं

गांव में हमारी बाड़ी है। पिता देवनाथ साहू पिता बाड़ी में सब्जी लगाते हैं और बेचते हैं और मम्मी गृहिणी है। भैया बलराम साहू आईआईटी खडग़पुर से पीएचडी कर रहे हैं। मैंने प्री के लिए कोचिंग की लेकिन मेंस की तैयारी खुद से की। इंटरव्यू के लिए मॉक टेस्ट दिया था। हाइट कम होने के कारण मैंने डीएसपी का पद नहीं भरा था। फिलहाल एकाउंट ऑफिसर बनकर खुश हूं।