
मां को फोन कर बेटी फूट-फूटकर रोने लगी, बोली- पापा रोज नशे में करते है गंदा काम
रायपुर . छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इंसानियत को झकझोर कर रख देगी। इस घटना ने रिश्ता और इंसानियत को शर्मसार किया है। एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ चार साल से बलात्कार कर रहा था। इससे तंग आकर नाबालिग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र की है। जामुल थाना पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय पीडि़ता 12वीं में पढ़ाई कर रही है। वर्ष 2013 में उसकी मां उसे छोडक़र बिहार गई थी, तब उसने नशे की हालत में 13 साल की बेटी से दरिंदगी की थी। इसके बाद बेटी को धमकाया था कि किसी से कुछ भी कहा, तो मां और तुम्हें दोनों को मार दूंगा। वह जब घर में अकेली होती, पिता दुष्कर्म करता है।
पुलिस पूछताछ पर बेटी बोली - मां ने भरोसा नहीं किया, मां ने कहा - मुझे तो कभी नहीं बताया। बेटी का कहना है कि उसने अपनी मां को पिता की करतूत के बारे में बताया था, लेकिन उसने भरोसा नहीं किया। इस बारे में पुलिस ने जब मां से पूछताछ की तो उसने कहा कि बेटी ने मुझे कभी नहीं बताया।
टीआई थाना जामुल, मंजूलता राठौर ने बताया एक शर्मनाक घटना हुई है। अपनी ही बेटी के साथ चार साल से एक पिता बलात्कार कर रहा था। उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
05 Oct 2018 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
