
बिल्डर से तंग आकर थाने के पास आत्मदाह की कोशिश
Chhattisgarh News: रायपुर। खम्हारडीह थाना के सामने मंगलवार को बिल्डर पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए गीतांजलि नगर निवासी पवन बघेल और दाउलाल यादव ने आत्मदाह की कोशिश की। थाने के पास खड़े पुलिस के जवानों ने उन्हें पकड़ा और परिजनों को सूचना दी। पवन और दाउलाल ने पुलिस को बताया कि उनकी जमीन पर बिल्डर सड़क बना रहा है। विरोध कर रहे हैं, तो परेशान कर रहा है।
40 मिनट तक चला हाईवोल्टेज तमाशा
Attempted self-immolation in front of the police station: खम्हारडीह निरीक्षक विजय यादव ने बताया कि पवन बघेल और दाउलाल यादव अपनी बाइक में सुबह 12 बजे थाना के सामने पहुंचे थे। थाना के सामने पहुंचते ही उन्होंने अपनी बाइक से केरोसिन निकाली और खुद के उपर उड़ेल लिया। पुलिस के जवानों ने उन्हें पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि गीतांजलि नगर में उनका प्लॉट है। उनकी रजिस्ट्री जमीन पर बिल्डर जबरदस्ती सड़क बना रहा है।
पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने सभी जगहों पर शिकायत की, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। न्याय ना मिलने से परेशान होकर उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया। मंगलवार को खम्हारडीह थाने के बाहर 40 मिनट तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। पुलिस ने दोनों पक्षों को (cg news) नियमों का पालन करने और राजस्व अधिकारियों को शिकायत करके उनसे निराकरण कराने को कहा है।
Published on:
05 Jul 2023 12:01 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
