21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पति, सास व जेठ खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर पति, सास व जेठ शारीरिक व मानसिक तौर से परेशान करते थे, साथ ही अपने मायके से बंटवारा लेने दबाव बना रहे थे। पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 31जुलाई को जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Wonder News : Dead Body ने गाड़ी में उठकर मांगा पानी,जानिए हैरानी करने वाली पूरी कहानी

Wonder News : Dead Body ने गाड़ी में उठकर मांगा पानी,जानिए हैरानी करने वाली पूरी कहानी

बिलासपुर. करनकापा करगीरोड कोटा निवासी सुर्मीला साहू पति राजेश साहू (35) की शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर पति, सास व जेठ शारीरिक व मानसिक तौर से परेशान करते थे, साथ ही अपने मायके से बंटवारा लेने दबाव बना रहे थे। पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 31जुलाई को जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें : फर्जीवाड़ा : जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर जमीन हथियाने की कोशिश, हाईकोर्ट में लगाई रोक

मर्ग जांच व कथन आधार पर पुलिस मृतिका के पति राजेश साहू, सास सोन बाई व जेठ दिलीप साहू के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि 29 जुलाई को सुर्मीला साहू पति, सास व जेठ की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके करगीरोड आ गई थी।मामले में सिम्स से मर्ग मेमो मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की व मायके पक्ष का बयान दर्ज किया तो पति, सास व जेठ की प्रताड़ना से तंग आकर सुर्मिला द्वारा आत्महत्या करने का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें : बदला मौसम का मिजाज लगातार गिर रहा तापमान, न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज