23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन खतरों के खिलाडिय़ों का दर्द सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

24 घंटे ड्यूटी की शर्त पर करते हैं नौकरी, जानिए कहानी, उनकी ही जुबानी

2 min read
Google source verification
Fireman Raipur

ताबीर हुसैन @ रायपुर. आपको कोई एेसाी जॉब करनी पड़े जिसमें खतरों के अलावा यह शर्त हो कि नौकरी 24 घंटे की होगी। एेसे में आपकी मैंटिलिटी बन जाएगी कि किसी भी वक्त ऑफिस से फोन आ सकता है। चाहे आप कितने भी जरूरी काम में क्यों न हो, जॉब को प्रायोरिटी देनी होगी। जी हां। फायर ब्रिगेड की नौकरी एेसी ही है। यहां आपको आग को बुझाने के खतरे तो झेलने ही हैं जरूरी काम के लिए छुट्टियां भी नहीं मिलती। चिंताजनक पहलू ये कि एक्सट्रा वर्क का पैसा भी नहीं मिलता। अग्निशमन दिवस पर बता रहे हैं कि फायरमैन के अनुभव।

दामाद गुजर गया, जा नहीं पाया
टिकरापारा स्थित दमकल कंट्रोल रूम के इंचार्ज मोइनुद्दीन ने बताया, नागपुर मेरा ससुराल है। छुट्टियों की दिक्कत के चलते आज 15 साल हो गए नहीं जा पाया। वर्ष 2016 में मेरे दामाद का निधन हो गया लेकिन मैं उसकी मिट्टी में शामिल नहीं हो पाया।

ये हैं सिलेंडर मैन
भुवन लाल पुरैना को यहां सिलेंडर मैन कहते हैं, क्योंकि इन्होंने अभी तक २० से ज्यादा जलते हुए सिलेंडर को बाहर निकाला है। ये बहुत ही खतरे से भरा काम होता है क्योंकि सिलेंडर के फटने की आशंका बनी रहती है। एक परिवार ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया था।

बच्चा बीमार था, नहीं जा पाया
फायरमैन इंद्रजीत साहू ने बताया, बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी। फैमिली दुर्ग में थी, मैं चाहकर भी नहीं जा पाया। हमारे लिए कोई पर्व या त्योहार मायने नहीं रखता। क्योंकि पहले ही बता दिया जाता है 24 घंटे की नौकरी मानकर चलना है।

नमाज के लिए है छूट
मो.सलीम ने कहा, छुट्टी सोमवार को रहती है। हमें शुक्रवार को नमाज पढऩे के लिए छूट देने की शुरुआत उस समय की जिला सैनानी अनिमा मैडम ने दी थी। शिफ्ट के हिसाब से टाइम निकालकर चले जाते हैं।

क्यों मनाया जाता है
14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एक माल ले जाने वाले जहाज पर आग लग गई। जिसमें रुई, विस्फोटर और युद्ध उपकरण रखे हुए थे। आग पर काबू पाने की कोशिश में लगभग 66 अग्निशमन कार्यकर्ता आग की भेंट चढ़ वीर गति को प्राप्त हुए। इन्हीं दिवंगत कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है।