
रायपुर . बॉलीवुड मे बायोपिक फ़िल्म बनाने का चलन लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वालेजाने अभिनेता अक्षय कुमार और जानी मानी अभिनेत्री परिणीति चोपडा। उनके आने वाली फ़िल्म के लिए छत्तीसगढ़ में शूटिंग करने वाले हैं। यह फिल्म् जसवन्त सिंह गिल की बायोपिक होगी। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और कोरबा जिला में इसकी शूटिंग की जा सकती है।
पूरे देश में सबसे ज्यादा कोयले का उत्पदन् छत्तीसगढ़ मे होता है। कोयला और माइनिंग से जुड़ी हुई है, इसलिए इसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ में की जाएगी। फ़िल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई करने वाले हैं।शूटिंग के सिलसिले में टीनू सुरेश देसाई, डीओपी असीम मिश्रा के साथ अन्य सदस्य छत्तीसगढ़ का दौरा किया है।
मुताबिक लोकेशन लगभग फाइनल हो चुकी है। फ़िल्म की शूटिंग सितंबर में हो सकती है। अक्षय कुमार और परिणीति चोपडा दोनों उसी वक्त छत्तीसगढ़ आएँगे। बीते तीन दिनों से टीनू सुरेश लगातार लोकेशन देख रहे हैं ।टीनू सुरेश ने कहा हमने फ़िल्म के बारे में स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर जानकारी दी है।
कोयला खदान हादसे पर आधारित है यह फ़िल्म
फ़िल्म 1989 मैं पश्चिम बंगाल स्थित रानीगंज कोयला खदान हादसे पर आधारित होगी। इस भयानक हादसे में अमृतसर के रहने वाले जसवन्त सिंह गेल। जो उस समय चीफ माइनिंग इंजीनियर थे। उन्होंने बाढ़ में फंसे 65 खदान के मज़दूरों की जान बचाई थी।
फिल्म कि मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और परिणीति चोपडा होंगे। जसवंत सिंह गिल की भूमिका अक्षय कुमार निभाते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड के प्रोड्यूसर को भेज रहे है न्योता
गौरतलब है कि, बीते एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ में कई बॉलीवुड की फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. इससे स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिल रहा है. फिल्म शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने कुछ समय पहले मुंबई में निर्माता जैकी भगनानी से मुलाकात की थी और उन्हें राज्य की नई फिल्म पॉलिसी के बार में जानकारी दी थी.
Published on:
10 May 2022 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
