18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

चोरी में 11 दिन बाद एफआईआर, अपचारी बालक सहित तीन पकड़े गए

खम्हारडीह इलाके में एक व्यक्ति के घर चोरी हो गई। चोरी की रिपोर्ट लिखाने पीडि़त कई बार थाने के चक्कर काटता रहा। इसके बावजूद पुलिस ने 11 दिन बाद एफआईआर दर्ज किया। मामले में अपचारी बालक सहित तीन लोग पकड़े गए हैं। उनके पास से चोरी का माल बरामद हो गया है।पुलिस के मुताबिक 12 मार्च को कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी छबिलाल बरिहा के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नगदी व जेवर ले भागे थे। चोर करीब डेढ़ लाख का माल लेकर फरार हो गए। इसकी शिकायत खम्हारडीह थाने में की गई। थाने में अपराध दर्ज नहीं किया गया।

Google source verification

रायपुर

खम्हारडीह इलाके में एक व्यक्ति के घर चोरी हो गई। चोरी की रिपोर्ट लिखाने पीडि़त कई बार थाने के चक्कर काटता रहा। इसके बावजूद पुलिस ने 11 दिन बाद एफआईआर दर्ज किया। मामले में अपचारी बालक सहित तीन लोग पकड़े गए हैं। उनके पास से चोरी का माल बरामद हो गया है।पुलिस के मुताबिक 12 मार्च को कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी छबिलाल बरिहा के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नगदी व जेवर ले भागे थे। चोर करीब डेढ़ लाख का माल लेकर फरार हो गए। इसकी शिकायत खम्हारडीह थाने में की गई। थाने में अपराध दर्ज नहीं किया गया। थाने वाले टालमटोल करते रहे। इसके कुछ दिन बाद पीडि़त परिवार ने फिर थाने में जानकारी दी। पुलिस ने उस समय भी ध्यान नहीं दिया। हालांकि चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी।

पकड़े गए, तब एफआईआरपुलिस ने चोरी के आरोप में खिलेश दीप और निक्की कुमार व एक अपचारी बालक को पकड़ा। तीनों ने ही छबिलाल के घर चोरी की थी। उनके पास से चोरी का माल बरामद हो गया। आरोपी पकड़े गए, तब खम्हारडीह पुलिस ने 23 मार्च को अपराध दर्ज किया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।