रायपुर@चलती हाईवा में लगी आग, ड्राइवर चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान। पूरा मामला तिल्दा सब्जी मंडी के समीप से बुधवार को CG 04 JC 7228 हाइवा नेवरा नेवरा की ओर जा रही थी, अचानक आग लग गया,इस बीच आनन फानन में ड्राइवर चलती गाड़ी से कूदकर बचाई अपनी जान तो बचाया, लेकिन हाइवा चल ही रहा था। हाईवा में लगी आग बड़ी मशक्कत से आग पर काबू किया गया।