
CG Fire in Car: एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार के मालिक ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी थी। हालांकि मामले की जांच अभी जारी है।
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि कार मालिक प्रशांत ठाकुर अपनी कार चला रहे थे और रात करीब 3 बजे कुशालपुर से आदर्श नगर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे तिरंगा चौक के पास पहुंचे, उनकी कार से अचानक धुआं उठने लगा।
Raipur Fire in Car: धुआं तेजी से पूरे कार में फैल गया, जिससे प्रशांत ने तेजी से कार रोककर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची है।
Updated on:
10 Jul 2024 12:57 pm
Published on:
10 Jul 2024 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
