
अब सिटी बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और फायर सिस्टम अनिवार्य(photo-unsplash)
CG City Bus: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही पुरानी सिटी बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और फायर सिस्टम रखना होगा, ताकि किसी भी हादसे से यात्रियों को बचाया जा सके। निगम प्रशासन ने ट्रांसपोर्टर मनीष ट्रेवल्स को इस तरह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। दूसरी तरफ, हीरापुर में नया ई-सिटी बस डिपो बनाने के लिए एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके लिए 14.30 करोड़ रुपए का टेंडर लगभग फाइनल हो गया है। तकनीकी परीक्षण के बाद वर्कऑर्डर जारी होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत रायपुर नगर निगम को 100 सिटी बसें देने की घोषणा की गई है। इन बसों को चलाने के लिए अब तैयारियां की जा रही हैं। नया डिपो बनाने के लिए स्थल चयन, सब स्टेशन निर्माण की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। रिंग रोड-2 टाटीबंध-भनपुरी रोड पर हीरापुर में करीब 5 एकड़ क्षेत्र में नया डिपो बनने जा रहा है। नए डिपो में ई-बसों को चार्जिंग किए जाने के लिए एचटी लाइन का काम सीएसपीडीसीएल कराएगी।
शहर में पुरानी सिटी बसों को चलाने के लिए अनुबंधित फर्म मेसर्स मनीष ट्रेवल्स दुर्ग एवं श्री दुर्गबा ट्रांजिट प्रा.लि. आमानाका डिपो को अधिकृत किया गया है। लेकिन, इन दोनों एजेंसियों द्वारा यात्रियों के सुरक्षा इंतजामों की लगातार अवहेलना की जा रही है।
निगम प्रशासन के अनुसार, 23 जून 2025 को सूचना पत्र जारी किया गया था कि चालक सीट पर अलग से कुशन रखा गया है। आपातकालीन स्थिति में यात्रियों के प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट एड बॉक्स तथा आगजनी जैसी दुर्घटना पर काबू पाने फायर एक्सटिंग्सर अनिवार्य है।
Updated on:
28 Jun 2025 10:35 am
Published on:
28 Jun 2025 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
