19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले लोगो ने बनाया कचरा स्थल ,अब पार्षद ने बना दिया सेल्फी जोन

- एक अनोखा पहल..कचरे के बदबू से अब लोग नहीं हो रहे परेशान

2 min read
Google source verification
Earlier people used to throw garbage, now it has become a selfie zone

First people made garbage site, now councilor made selfie zone

रायपुर। नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट (selfie point) लोगों को आकर्षित करने के साथ-साथ इलाके की खूबसूरती में भी इजाफा कर रहे हैं। इस क्रम में नगर निगम जोन-2 अंतर्गत शहीद हेमू कालाणी वार्ड (Shaheed Hemu Kalani Ward under Municipal Corporation Zone-2) के देवेन्द्र नगर सेक्टर 1 (Devendra Nagar Sector 1) के नेहरू सांस्कृतिक भवन के सेल्फी जोन बनाया गया है। पहले लगातर लोगों के कचरा फेंकने के कारण वहां कचरे का ढ़ेर लगा रहता था। इस समस्या के समाधान के लिये बहुत ही कम लागत से उस जगह पर सौदर्यीकरण का कार्य कराया। अब सौदर्यीकरण के बाद कचरे के ढ़ेर वाला नुक्कड़ आज सेल्फ़ी ज़ोन में परिवर्तित हो गया है। वार्ड नागरिको के साथ साथ राहगीर भी उस जगह पर खड़े होकर आज सेल्फ़ी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/3M7ewCe उद्योगों का गंदा पानी खारुन से होकर पहुंच रहा बिरगांव के घरों तक
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/36j7JoF निगम क्षेत्र में आने के बाद भी कचना के लोगों को सुविधा नहीं

IMAGE CREDIT: Dinesh Yadu

नगर निगम ज़ोन 2 अध्यक्ष एवं पार्षद बंटी होरा (Municipal Corporation Zone 2 President and Councilor Bunty Hora)

ने बताया, लोगो द्वारा कचरा फेकने के कारण यहां पर हमेशा गंदगी और बदबू से राहगीर परेशान होते थे, जिसकी शिकयत को लेकर हमेशा मेरे पास आते रहते थे। जिसका निराकरण करने के लिए दीपावली में स्वयं सफाई कर रंगोली बनाई, फिर भी वहां कचरे का ढ़ेर लगा रहता था। लेकिन अब सौदर्यीकरण के बाद कचरे के ढ़ेर वाला नुक्कड़ आज सेल्फ़ी ज़ोन में परिवर्तित हो गया है। वार्ड नागरिको के साथ साथ राहगीर भी उस जगह पर खड़े होकर आज सेल्फ़ी ले रहे है। मेरा वार्ड शहीद हेमू कालाणी एक आदर्श वार्ड बने और वार्ड में कहीं भी कचरे का ढेर ना लगे। इसके लिये हर सार्थक प्रयास मेरे द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : https://bit.ly/35ktxA2 दो सांडों की लड़ाई में तीन वाहन क्षतिग्रस्त, दहशत में रहे कॉलोनीवासी
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/3h7UedN उधारी का पैसा चुकाने से बचने के लिए कर दी महिला आयोग में शिकायत