22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी, सीएम भूपेश बघेल 27 सितंबर को करेंगे लोकार्पण

3 हजार की दर्शक क्षमता 4 एकड़ क्षेत्र में 17.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित टेनिस अकादमी में 1 मुख्य सिंथेटिक कोर्ट तथा 5 प्रैक्टिस सिंथेटिक कोर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी, सीएम भूपेश बघेल 27 सितंबर को करेंगे लोकार्पण

रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी, सीएम भूपेश बघेल 27 सितंबर को करेंगे लोकार्पण

रायपुर. छत्तीसगढ़ में खेलों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए विश्वस्तरीय खेल मैदान भी तैयार किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के बाद अब एक और बड़ी सौगात रायपुर में टेनिस अकादमी के रूप में मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 सितंबर को टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी ( छात्रावास एवं प्रशासनिक भवन) का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान खेल मंत्री उमेश पटेल तथा लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित रहेंगे।

छत्तीसगढ़ की गड्ढों वाली जानलेवा सड़कें
रायपुर के लाभांडी में 17.15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार ये टेनिस अकादमी छत्तीसगढ़ की पहली और सबसे बड़ी अकादमी होगी। 4 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की गई टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी को तीन मुख्य हिस्सों में विभाजित किया गया है। पहला भाग एडमिन बिल्डिंग है, जो तिमंजिला है। इसमें रूम, हॉल, जिम, वीआईपी लाउंज के साथ ही मीडिया सेंटर के साथ ही 500 दर्शक क्षमता के साथ अनेक सुविधाएं होंगी। दूसरे हिस्से के रूप में अकादमी की हॉस्टल बिल्डिंग है। यह भी तिमंजिला है, जिसमें कार्यालय, अधीक्षक रूम, पार्किंग, किचन, डायनिंग जैसी अनेक सुविधाएं होंगी। तीसरे हिस्से के रूप में मुख्य स्टेडियम है, जहां 2500 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]छत्तीसगढ़ में 22 महिलाओं को टिकट देने की तैयारी में कांग्रेस
टेनिस अकादमी में 1 मुख्य टेनिस कोर्ट (सिंथेटिक) एवं 5 प्रैक्टिस टेनिस कोर्ट (सिंथेटिक) का प्रावधान किया गया है।टेनिस कोर्ट निर्माण हेतु अल्ट्रा कुशन 9 लेयर सिंथेटिक सरफेस उपयोग किया गया है। मुख्य टेनिस कोर्ट की दर्शक क्षमता 2000 एवं मुख्य भवन अंतर्गत वीआईपी दर्शक क्षमता 500 रखी गई है। दर्शकों के लिए स्टेडियम चेयर होगी। स्टेडियम अंतर्गत 150 वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी। मुख्य टेनिस कोर्ट अंतर्गत 40000 वॉट क्षमता लाइट 1500 लक्स लेवल एवं प्रत्येक प्रैक्टिस कोर्ट अंतर्गत 4900 वॉट क्षमता लाइट 500 लक्स लेवल अंतरराष्ट्रीय मानक अनुसार ब्रांड कास्टिंग सुविधा हेतु लगाई गई है। निर्बाध विद्युत प्रवाह हेतु 315 केवी के सबस्टेशन एवं आपातकालीन विद्युत प्रवाह हेतु 165 केवी क्षमता का डीजी सेट है। हॉस्टल एवं मुख्य भवन में एयर कंडिशनिंग की भी व्यवस्था की गई है।खिलाड़ियों हेतु हॉस्टल भवन अंतर्गत 46 रूम में 92 खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था है। साथ ही खिलाड़ियों के भोजन हेतु डायनिंग हॉल भी निर्मित किया गया है।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >1) यह भी पढ़ें :कोविड से शरीर में हुए प्रतिकूल प्रभावों को दूर करने में फिजियोथैरेपिस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण

Labhandi, Tennis Court, VIP, Stadium, synthetic surface, synthetic court, hockey, cricket, Bhupesh Baghel, Umesh Patel, Tamradwaj Sahu, raipur, chhattisgarh, 27 september, sports, news, chief minister, khel mantri, academy