रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मंगलवार को रायपुर के स्काईवॉक के बारे मे कहा कि सत्यनारायण शर्मा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद भी कांग्रेस सरकार अगर स्काईवॉक के निर्माण को रोक कर रखती है, तो 2023 में भाजपा की सरकार आने पर इसका निर्माण पूर्ण कराया जाएगा। इसके अलावा मूणत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जिस मार्ग से रोज आते हैं वहां पर सारे 4 वर्ष बीतने के बाद भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं करवा सके।