
अब स्ट्रीट लाइट बंद होने पर आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल लगाकर कर सकते हैं कम्प्लेन
रायपुर. नगर निगम रायपुर सहित प्रदेश के अन्य नगर निगमों की स्ट्रीट लाइट में लगाई गई एलइडी बंद होने पर ठेका कंपनी इइएसएल के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इइएसएल द्वारा स्थापित एलइडी स्ट्रीट लाइटों के संधारण एवं मरम्मत के लिए कम्पलेन हैंडलिंग सिस्टम प्रारंभ की है। आम नागरिक एलइडी स्ट्रीट लाइट के संबंध में टोल फ्री नंबर 1800-180-3580 में काल कर अपनी शिकायत निकायवार, जोनवार, वार्डवार दर्ज करवा सकते हैं।
शिकायत के पंजीकरण में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी, वार्ड नंबर, स्थान का नाम, पोल नंबर व लैण्डमार्क की आवश्यकता होगी। शिकायतकर्ता को समयावधि में ही शिकायत के संबंध में इ-मेल, एसएमएस, कॉल से अवगत कराया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के निर्देश के अनुरूप नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल ने सभी जोन कमिशनरों एवं संबंधित निगम अधिकारियों को इइएसएल द्वारा स्थापित एलइडी स्ट्रीट लाइटों के संधारण एवं मरम्मत के लिए प्रारंभ किए गए कम्पलेन हैंडलिंग सिस्टम के मुख्य बिन्दु टोल फ्री नंबर एवं वेबसाइट की जानकारी पूरे निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डों के रहवासियों तक पहुंचने को कहा है।लगातार हो रही बारिश के कारण रायपुर की सडक़ों पर अंधेरा छाया हुआ है।
लगातार हो रही बारिश के कारण रायपुर की सडक़ों पर अंधेरा छाया हुआ है। आए दिन लोग स्ट्रीट लाइट बंद की शिकायतें करते हैं पर प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया जाता। जिसके कारण आधी सडक़ें अंधेरे में डूबी हुई हैं। इसी से निजात दिलाने की जिम्मेदारी नगर निगम ने इस कंपनी को दी है। सडक़ों पर हमेशा स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से कई बार लोगों को दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ा है। बारिश के दिनों में बंद स्ट्रीट लाइट के कारण गड्ढें में गिर जाना या किसी और दुर्घटना का शिकार हो जाना आम बात है।
Updated on:
18 Aug 2018 01:46 pm
Published on:
18 Aug 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
