18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर ठगी का बड़ा रैकेट, डेटिंग ऐप में मिले विदेशी दोस्त ने दिया झांसा, महिला से लुटे सवा लाख रुपए

CG Cyber Crime : राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली एक 43 वर्षीया महिला ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई।

3 min read
Google source verification
डेटिंग ऐप में मिले विदेशी दोस्त ने दिया झांसा

डेटिंग ऐप में मिले विदेशी दोस्त ने दिया झांसा

रायपुर.CG Cyber Crime : राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली एक 43 वर्षीया महिला ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। महिला की डेटिंग ऐप के जरिए एक विदेशी युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों डेटिंग ऐप के जरिए एक-दूसरे से चैटिंग किया करते थे। इस दौरान विदेशी युवक ने उन्हें महंगा गिफ्ट भेजा। उस गिफ्ट को छुड़ाने के नाम पर महिला से अलग-अलग खातों में सवा लाख रुपए जमा करवा लिया गया। इसके बाद और ज्यादा रकम देने के लिए दबाव बनाने लगे। इससे परेशान महिला ने थाने में शिकायत की। राजेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें : राजधानी में सड़क हादसे से रोज 4 की हो रही मौत, ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों के लिए पुलिस ने निकाली ये तरकीब

पुलिस के मुताबिक अमलीडीह निवासी 43 वर्षीया महिला एक डेटिंग ऐप से जुड़ी थी। डेटिंग ऐप के जरिए उनकी 17 जुलाई को जी जानसन सतीश नाम के युवक से दोस्ती हो गई। सतीश खुद को स्कॉटलैंड निवासी और वित्त मंत्रालय का सरकारी कर्मचारी बताया था। महिला और सतीश के बीच गहरी दोस्ती हो गई। दोनों के बीच वाट्सऐप में लंबी चैटिंग और कॉलिंग पर बातचीत होती थी। इस बीच सतीश ने उन्हें शादी करने का प्रपोजल दिया। महिला ने इसे स्वीकार कर लिया। इस बीच सतीश ने महिला को गिफ्ट देने की इच्छा जताई।

यह भी पढ़ें : CM बघेल ने दिया निर्देश.. 7 दिन के अंदर तात्यापारा-शारदा चौक के लिए मंजूरी देगा वित्त विभाग

ऐसे हुई ठगी

महिला गिफ्ट लेने तैयार हो गई। अगले दिन सतीश ने उनके लिए स्कॉटलैंड से महंगा गिफ्ट भेजने की जानकारी दी। 24 जुलाई को ग्लोबल एक्सप्रेस लॉजिस्टिक सर्विस की ओर से एक मेल आया। इसके बाद एक युवती ने उन्हें फोन करके बताया कि वह कस्टम विभाग से बोल रही है।

स्कॉटलैंड से आए पार्सल को छुड़ाने के लिए कस्टम चार्ज के रूप में 25 हजार 500 रुपए देना होगा। इसके बाद उन्होंने अंकुर धूरिया के नाम से एक बैंक खाता नंबर दिया। महिला ने उस खाते में उतनी राशि जमा कर दिया। इसके कुछ देर बाद फिर कॉल आया कि पार्सल में सोने के जेवर और 30 हजार अमेरिकी डॉलर है। यह मनी लॉड्रिंग का मामला है।

यह भी पढ़ें : मछली पकड़ने गया युवक नदी में बहा.. जान की बाजी लगाकर गोताखोरों ने सर्चिंग ऑपरेशन किया शुरू, देखें VIDEO

इससे बचने के लिए एंटी मनीलॉड्रिंग प्रमाणन और घोषणा क्लीयरेंस शुल्क 99 हजार 900 रुपए देना होगा। इसके बाद ही पार्सल आपके पते पर डिस्पेच होगा। महिला ने फिर उनके बताए बैंक खाते में उतनी राशि जमा कर दी। इस तरह महिला से अलग-अलग बहाने से कुल 1 लाख 25 हजार रुपए जमा करवा लिया गया। इसके बाद दूसरे दिन फिर महिला को कॉल किया गया।

ठगों ने बताया कि गिफ्ट पार्सल में विदेशी मुद्रा है। इसे आईएमएफ प्रमाण पत्र और घोषणा निकासी शुल्क के रूप में 1 लाख 98 हजार 200 रुपए की मांग की गई। इस पर महिला को ऑनलाइन ठगी होने का एहसास हुआ। महिला ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों की जानकारी जुटाई जारही है।

यह भी पढ़ें : तीज के दिन बना महासंयोग, सुहागनों को इन्द्र और रवि देवता का मिलेगा खास आशीर्वाद, जानिए पूजा की विधि

सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाली अधिक उम्र की अविवाहित युवती, घरेलू महिलाएं या विधवा महिलाओं को ऑनलाइन ठगने वाले साइबर ठगों का बड़ा रैकेट है। ये साइबर ठग फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के अलावा मैट्रीमोनियल साइट, डेटिंग साइट-ऐप में भी सक्रिय रहते हैं। महिलाओं और युवतियों से संपर्क करके उनसे दोस्ती करते हैं और फिर शादी का झांसा देकर ठगते हैं। अधिकांश मामलों में साइबर ठग शादी करने और महंगे गिफ्ट देने का लालच देते हैं।