19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में रशियन युवती की मौत, अब तक नहीं हो पाया पोस्टमार्टम, फांसी के फंदे पर मिली थी लाश

Russian girl death case in Raipur : पोस्टमार्टम नहीं होने से मौत की असल वजह, घटना से पहले उसने क्या खाया-पिया था? उसके शरीर में मारपीट या कोई इंटरनल चोट है या नहीं? आदि के संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया है

2 min read
Google source verification
forener_girl_death_.jpg

रायपुर. Russian girl death case in Raipur : रशियन युवती की संदिग्ध मौत की सूचना रायपुर पुलिस ने फॉरेन एंबेसी के जरिए रशियन एंबेसी को दे दी है। उनका अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। इस कारण युवती के शव का दूसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। (CG News) पोस्टमार्टम नहीं होने से मौत की असल वजह, घटना से पहले उसने क्या खाया-पिया था? उसके शरीर में मारपीट या कोई इंटरनल चोट है या नहीं? आदि के संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया है। किर्गिस्तान की रहने वाली 25 वर्षीय नीना बेदिनको 29 मार्च 2023 को भारत आई थी। अप्रैल में इंस्टाग्राम के जरिए देवेंद्र नगर निवासी इमरान फारुखी से सपंर्क हुआ।

सुसाइड नोट का नहीं हुआ ट्रांसलेशन

19 मई से वह इमरान के साथ रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर रह रही थी। अशोका रतन में 22 नंबर के ब्लॉक के फ्लैट 602 में कुछ दिनों से ठहरी थी। गुरुवार की सुबह उसका शव फ्लैट की बालकनी के लोहे में संदिग्ध रूप से लटका मिला। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे खुदकुशी मान रही है। युवती के पास से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट एक राजनीतिक दल के नाम से बने पेड के पेज पर लिखा गया है। इससे कई तरह की चर्चा है। लेटर रशियन भाषा में है। पुलिस ट्रांसलेशन नहीं करा पाई है। दूसरी ओर, पुलिस ने इमरान से लंबी पूछताछ की है। पूछताछ में क्या बातें सामने आई है? इसे पुलिस गोपनीय रख रही है। ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।


बड़ा सवाल

19 मई से कहां-कहां गई? विदेशी मूल की युवती शहर में 19 मई से रह रही थी। इस दौरान वह कहां-कहां गई? किससे मिली और क्या काम किया? इसका कुछ पता नहीं चल पाय है। इसकी सूचना भी पुलिस को नहीं दी गई। जिसके फ्लैट में युवती रह रही थी, उसने भी पुलिस को किराएदार के बारे में कुछ नहीं बताया। फिलहाल पुलिस मामले की कई एंगल से तलाश कर रही है।


एनओसी मिलने पर होगी पीएम
मृतका के शव को पुलिस ने पंडरी जिला अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया है। उसके परिजनों की अनुमति मिलने पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। अगर परिजन रायपुर नहीं आ पाएंगे, तो फॉरेन एंबेसी की एनओसी मिलने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। विदेशी नागरिक का मामला होने के कारण पुलिस डॉक्टरों की टीम से भी पोस्टमार्टम करवा सकती है।

फॉरेन एंबेसी को सूचना दे दी गई है। अब तक उधर से जवाब नहीं आया है। जवाब मिलते ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
मनोज ध्रुव, सीएसपी, सिविल लाइन, रायपुर