गृहमंत्रालय से जाएगी जानकारी
डायरेक्टर के खिलाफ टिप्पणी करने वाला आईपी एड्रेस दूसरे देश का होने के कारण पूरी जानकारी फेसबुक सीधे आमानाका पुलिस से नहीं लेगी। अब गृह मंत्रालय और फॉरेन एंबेसी के जरिए जाएगी। आमानाका पुलिस अब डीपीओ के माध्यम से फेसबुक से दोबारा जानकारी मांगेगी। इसके लिए पत्र तैयार किया जा रहा है।
यह है मामला
पिछले साल रायपुर एम्स के डायरेक्टर डा.एम नितिन नागरकर ने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर 240 बेड के अस्पताल ब्लॉक का उद्घाटन अपनी पत्नी के हाथों कराया था। इसके बाद यह तस्वीर फेसबुक में वॉयरल हुई। और कई लोगों ने कमेंट किया। एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक शब्द पोस्ट किए थे। इसकी शिकायत डिप्टी डायरेक्टर नीरेश शर्मा ने आमानाका थाने में की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने फेसबुक कंपनी से कमेंट करने वालों की जानकारी मांगी थी।
त्रिनाथ त्रिपाठी, टीआई-आमानाका, रायपुर