CG Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जातिगत जनगणना पर बोला है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर सबसे पहले राहुल गांधी ने आवाज बुलंद की थी।
अब जब प्रदेश में माहौल बना तो सरकार ने इसकी घोषणा कर दी, लेकिन ना इसके लिए कोई बजट दिया गया है और ना ही सरकार इस ओर कदम बढ़ा रही है। यह उसी प्रकार से है जैसे लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित कर दिया गया है, लेकिन लागू नहीं किया गया है। इसलिए लगातार इसे लेकर दबाव तो बनाना पड़ेगा।