12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोर्टिफाइड चावल के गुण जानकार रह जाएंगे हैरान, कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारियों में मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ में कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याओं से निपटने के सरकार के प्रयास जारी है, इसी क्रम में 12 जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्डधारियों को अगले माह से फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
fortified_rice.jpg

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में कुपोषण व एनीमिया मिटाएगा फोर्टिफाइड चावल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कुपोषण (Malnutrition) और एनीमिया (Anemia) जैसी समस्याओं से निपटने के सरकार के प्रयास जारी है, इसी क्रम में 12 जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्डधारियों को अगले माह से फोर्टिफाइड चावल (Fortified Rice) का वितरण किया जाएगा। यह निर्णय सरकार ने लिया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 आंकाक्षी जिलों और दो हाईबर्डन जिलों में मार्च 2022 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य योजना के राशनकार्डधारी परिवारों को फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा। राईस फोर्टिफिकेशन का शत-प्रतिशत खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में किया गया है।

खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राज्य योजना के राशनकार्ड में चावल का वार्षिक आवंटन लगभग तीन लाख 89 हजार 486 टन है। इस चावल के फोर्टिफिकेशन के लिए लगभग 28.43 करोड़ और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों को फोर्टिफाइड चावल के वितरण के लिए राज्य सरकार द्वारा 11.16 करोड़, इस प्रकार की 39.59 करोड़ रूपए की राशि व्यय की जाएगी।

गौरतलब है कि 'फोर्टिफाइड' चावल आयरन और विटामिन से युक्त होता है। इस चावल में विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी12, फोलिक एसिड, आयरन और जिंक सभी पोषक तत्व का मिश्रण होता है। यह लोगों की खुराक में आवश्यक पौष्टिक तत्वों की पूर्ति के साथ ही कुपोषण के नियंत्रण में काफी हद तक मददगार होता है।