19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराए के फ्लैट, स्पा सेंटर में चल रहा था देहव्यापार, 7 दिनों के अंदर फूटे 4 सेक्स रैकेट

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी में आए दिन हाइप्रोफइल सेक्स रैकेटों (High Profile Sex Racket Busted ) का खुलासा हो रहा है। एक ही हफ्ते के अंदर 4 जिस्मफरोशी के धंधों का खुलासा हो हुआ है।

2 min read
Google source verification
sex racket

किराए के फ्लैट, स्पा सेंटर में चल रहा था देहव्यापार, 7 दिनों के अंदर फूटे 4 सेक्स रैकेट

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में आए दिन हाइप्रोफइल सेक्स रैकेटों का खुलासा हो रहा है। एक ही हफ्ते के अंदर 4 जिस्मफरोशी के धंधों का खुलासा हो हुआ है। शनिवार को राजेंद्र नगर इलाके में एक और सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। किराए के फ्लैट और स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने पाइंटर भेजकर दो स्थानों पर छापा मारा। मौके से स्पा सेंटर संचालक और महिला दलाल सहित 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसमें 8 लड़कियां हैं। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस के मुताबिक न्यू राजेंद्र नगर में सब्जी मार्केट के पास ग्लैमर्स फैमली सैलून के नाम से शंकर नगर निवासी राजेश मिश्रा स्पा सेंटर संचालित कर रहा था। इसकी आड़ में वह देहव्यापार करवाता था। शनिवार को पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने पाइंटर भेजकर सौदा करवाया। इसके बाद छापा मारा। पुलिस ने सेंटर से राजेश के अलावा दल्लीराजहरा के शेख अहमद और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया। सभी महिलाएं रायपुर की हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

इसी तरह पुलिस की दूसरी टीम ने अमलीडीह के इप्रेसिया कॉलोनी में छापा मारा। यह एक महिला दलाल सहित चार महिलाएं देहव्यापार करती मिलीं। मौके से तौकीर आलम को भी पकड़ा गया है। महिला दलाल लंबे समय से देह व्यापार करा रही थी। दोनों मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले रायपुर के कबीरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरापुर स्थित आरडीए के फ्लैट में सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। आरडीए बिल्डिंग के पास महिला दलाल के फ्लैट में देर रात तक युवक-युवतियों के आने-जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस में की थी। जिसके बाद पुलिस ने प्वाइंटर भेजकर कार्रवाई की। घटनास्थल से 1 महिला दलाल व 6 लड़कियां देहव्यापार करते हुए पकड़ी गई थी।

इसके अलावा पंडरी के एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चलाने वाले संचालक और 5 युवतियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। स्पा सेंटर से पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध सामान के रजिस्टर भी बरामद किए थे, जिसमें कई सफेदपोश लोगों के नाम शामिल होने की आशंका थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.