
कोरोना की वजह से स्कूल बंद, अब पहली से 10वीं कक्षा तक के बच्चों के घर-घर पहुंचाई जाएंगी फ्री किताबें
रायपुर. कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल खुलने का फैसला अब तक नहीं हो सका है, लेकिन विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने निःशुल्क किताबों के वितरण की कवायद शुरू कर दी है। अब प्रदेश भर में 1 से 10वीं कक्षा तक विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबें घर पहुंचाकर दी जाएंगी।
इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 14 अगस्त तक का समय दिया गया है। निःशुल्क किताबों के वितरण के लिए लोक शिक्षण संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। जारी निर्देश में इस बात की हिदायत भी दी गई।
यह कार्य कोविड 19 से संबंधित सतर्कता के लिए जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए पालकों तथा शिक्षकों के माध्यम से सुविधानुसार पूरा कराया जाना है। यह भी सुनिश्चित हो, किसी भी परिस्थिति में पात्र विद्यार्थी निःशुल्क पाठ्यपुस्तक पाने से वंचित न हो।
Published on:
27 Jul 2020 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
