29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर से अयोध्या फ्लाइट्स की मांग, बीजेपी अध्यक्ष किरण देव ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को लिखा पत्र

Ayodhya Dham: श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की भव्य और दिव्य प्राण प्रतिष्ठा से मा. प्रधानमंत्री जी के प्रति प्रदेश में समर्थन और विश्वास में अनेक गुना वृद्धि हुई है। अब श्रीराम लला के दर्शन की योजना भी प्रारंभ हो चुकी है। चूंकि रायपुर से अयोध्या हेतु सीधी उड़ान नही होने से श्रद्धालुओं को हवाई जहाज से यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
raipur_3.jpg

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रायपुर से अयोध्या हवाई सेवा की शुरुआत करने के लिए केन्द्रीय मंत्री, नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली में भेंट के दौरान पत्र दिया । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि है, इस कारण हम सभी भगवान श्रीराम को अपना भांजा मानते है।

यह भी पढ़ें: कोरबा में हादसा: तेज रफ्तार कार बाइक सवार को कूचलते हुए भाग निकला, युवक की दर्दनाक मौत

श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की भव्य और दिव्य प्राण प्रतिष्ठा से मा. प्रधानमंत्री जी के प्रति प्रदेश में समर्थन और विश्वास में अनेक गुना वृद्धि हुई है। अब श्रीराम लला के दर्शन की योजना भी प्रारंभ हो चुकी है। चूंकि रायपुर से अयोध्या हेतु सीधी उड़ान नही होने से श्रद्धालुओं को हवाई जहाज से यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है।

जिसके कारण प्रदेश की जनता द्वारा छत्तीसगढ़ को रामनगरी अयोध्या से जोड़ने हेतु रायपुर से अयोध्या तक सीधी उड़ान की मांग की जा रही है। रायपुर से अयोध्या को सीधे हवाई सेवा से जोड़ने से यात्रियों तथा श्रद्धालुओं के समय एवं धन की बचत के साथ साथ भगवान श्री राम के मंदिर दर्शन करने में भी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें: Raigarh: ओडिशा से गांजा बेचने आए 2 युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने निवेदन किया कि छत्तीसगढ़ की जनता की मांग को देखते हुए रायपुर से अयोध्या की सीधी उड़ान प्रारंभ किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।