
CG Online Fraud: छत्तीसगढ़ रायपुर शहर में गली-मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक में स्टॉक में इन्वेस्टमेंट, शेयर ट्रेडिंग जैसी बातें हो रही हैं। जब सोशल मीडिया स्टॉक में निवेश करने की बात आती है तो भीड़ से कई स्टॉक खड़े होते हैं। इसी के चलते अधिकांश लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार भी हो रहे हैं। हर दिन ठगी का मामला सामने आता रहता है अब चाहे वो साइबर ठग हो या फिर ऑनलाइन गेमिंग या फिर ऑफलाइन ठग। जिससे प्रदेश के कई लोग इसका शिकार बन जाते है।
ऐसे ही हालही में एक मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से सामने आया है बता दें कि अब लोग अधूरी जानकारी के चलते साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं। मंदिरहसौद इलाके में एक और युवक इसी तरह से झांसे में आकर ढाई लाख से ज्यादा की ठगी का शिकार हो गया। स्टॉक में इन्वेस्टमेंट, शेयर ट्रेडिंग में भी काफी ठगी होने लगी है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम जुगेसर निवासी सौरभ चंद्राकर को शुभम नाम के व्यक्ति ने कॉल किया और शेयर ट्रेडिंग से भारी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद उसने अपने सीनियर हार्दिक पटेल से बात कराई। इसके बाद दोनों ने मिलकर अलग-अलग बैंक खाते में 2 लाख 60 हजार रुपए जमा करवाया। इसके बाद मुनाफा वाली रकम को देने से पहले 1 लाख रुपए और जमा करने के लिए कहा। इससे सौरभ को ठगी का एहसास हुआ। उसने थाने में शिकायत की। मंदिरहसौद पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Published on:
01 Sept 2024 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
