दिनेश यदु @ रायपुर. फन एवं हैल्थ अवेयरनेस एक्टिविटी से भरपूर पत्रिका का लोकप्रिय कार्यक्रम हमराह इस रविवार को भी सुबह 7 बजे अनुपम गार्डन, जीई रोड में “स्टे फिट विथ मी” ग्रुप की संस्थापिका शुभांगी जुंबा एवं एरोबिक्स का ऊर्जावान प्रदर्शन किया। एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने कहा सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में उदबोधन में एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने कहा कि गाड़ी चलाते समय नियंत्रित गति, मोबाइल का उपयोग नहीं,नशे एवं थकान ,टर्निंग में ओवर टेकिंग नही,गलत दिशा में गाड़ी नही चलाने सहित जितनी स्पीड से गाड़ी चला रहे है,सामने वाली गाड़ी से उतने मीटर की दूरी सुरक्षा के लिए जरूरी है।