G20 meeting in CG: रायपुर में जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती हैं खास चर्चा
रायपुरPublished: Sep 18, 2023 12:50:35 pm
G20 Framework Working Group meeting in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से G-20 सम्मेलन शुरू हो रहा है । नवा रायपुर के निजी होटल में बैठक चल रही है।


रायपुर में जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक
रायपुर। G20 Summit In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से G-20 सम्मेलन शुरू हो रहा है । नवा रायपुर के निजी होटल में बैठक चल रही है। इस बैठक में 65 से भी ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सम्मलेन के लिए नया रायपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं।