रायपुर. जी-20 समिट की दो दिवसीय बैठक 18 और 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में होगी। इसमें शामिल होने के लिए 28 देशों के 65 डेलीगेट्स रविवार को रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में इनका छत्तीसगढ़ की संस्कृति-परंपरा के मुताबिक स्वागत किया गया।
G20, G-20, summit, sammelan, chhattisgarh, chhattisgarhi, raipur, naya raipur, nawa raipur, nava raipur, mana airport, september, sep