8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gadar 2 : छत्तीसगढ़ में भी धूम मचा रही है ग़दर 2, रायपुर में कमाए 1 करोड़ 72 लाख, संडे को हो सकता है धमाका !

Gadar 2 breaking box office records : देशभर में गदर-2( gadar 2 total box office collection) की धूम मची हुई है। फिल्म के आने से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि इससे सिंगल स्क्रीन को पंख लग जाएंगे। ट्रेड इसे मॉस मूवी मान रही थी, और हुआ भी वैसा।

less than 1 minute read
Google source verification
Gadar 2 : छत्तीसगढ़ में भी धूम मचा रही है ग़दर 2, रायपुर में कमाए 1 करोड़ 72 लाख, संडे को हो सकता है  धमाका !

Gadar 2 : छत्तीसगढ़ में भी धूम मचा रही है ग़दर 2, रायपुर में कमाए 1 करोड़ 72 लाख, संडे को हो सकता है धमाका !

रायपुर . देशभर में गदर-2 की धूम मची हुई है। फिल्म के आने से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि इससे सिंगल स्क्रीन को पंख लग जाएंगे। ट्रेड इसे मॉस मूवी मान रही थी, और हुआ भी वैसा। पहले हफ्ते राजधानी के तीनों सिंगल स्क्रीन में जबर्दस्त कलेक्शन रहा।

यह भी पढें : CG Election 2023 : बीजेपी का कांग्रेस पर हमला,कहा- केंद्रीय नेतृत्व को नहीं है भरोसा, इसीलिए सिंहदेव को घोषणा पत्र समिति से किया बाहर

15 अगस्त का दिन तो ऐतेहासिक रहा। तीनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। एग्जीबिटर और डिस्ट्रीब्यूटर लाभांश तिवारी ने बताया कि रायपुर में पहले हफ्ते का कुल कारोबार लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपए है। यह बाहुबली-2, पुष्पा और केजीएफ-2 से ज्यादा है।

यह भी पढें : CG Election 2023 : वोटरों के बीच जा कर उनसे सीधा संवाद कर रही बीजेपी, घोषणापत्र के लिए मांगे जा रहे सुझाव, बनाई जा रही ये रणनीति

मल्टीप्लैक्स में 35 से 40 ऑक्युपेंसी: डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जीबिटर लकी रंगशाही ने बताया, गदर-2 का दूसरे हफ्ते का पहला दिन खास नहीं रहा। अब संडे से उम्मीद है।

नया रायपुर स्थित मल्टीप्लैक्स के मनीष देवांगन ने बताया, फ्राइडे कमजोर रहा लेकिन संडे से फिल्म फिर उठ सकती है। इधर, मल्टीप्लैक्स से आई खबर के मुताबिक शुक्रवार को दिनभर की ऑक्युपेंसी लगभग 35 से 40 प्रतिशत रही।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग