10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांजा तस्करी की अब खैर नहीं! अगर हाथ लगें तो होगी 15 साल की कैद, एक लाख रुपए जुर्माना..

CG Ganja Smugglers: रायपुर में गांजा तस्करी करने वाले युवक को 15 साल की कैद और 1 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

CG Ganja Smugglers: छत्तीसगढ़ के रायपुर में गांजा तस्करी करने वाले युवक को 15 साल की कैद और 1 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है। अर्थदंड की राशि नहीं देने पर 6 माह अतिरिक्त सजा सुनाई गई है। विशेष लोक अभियोजक भुवनलाल साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले के देवभोग थाना को गांजा तस्करी करने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें: CG Ganja Smugglers Busted: अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़! छत्तीसगढ़ पुलिस ने CM साय के निर्देश पर 8 आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Ganja Smugglers: 15 साल कैद की होगी कैद

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 15 सितंबर 2023 को ओडिशा बार्डर के ग्राम खुंटगांव के पास नाकेबंदी की। इस दौरान हरी मांझी (24साल) कालाहांडी ओडिशा निवासी अपनी मोटरसाइकिल में गांजा लेकर आ रहा था। घेरेबंदी कर रोकने के बाद बोरे की तलाशी लेने पर उसमें 58 किलो गांजा बरामद हुआ। इसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

साथ ही प्रकरण की जांच कर 19 दिसंबर 2023 को कोर्ट में चालान पेश किया। विशेष न्यायाधीश किरण थवाईत ने गवाहो के बयान और पुलिस की केस डायरी के आधार पर आरोपी युवक को दंडित किया।