22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदल प्लांट में गैस पाइप फटने से बड़ा हादसा, पांच श्रमिक झुलसे, 2 गंभीर घायल

5 श्रमिक गैस से बुरी तरह से झुलस गए. दो की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार सभी का इलाज जिंदल के ही ओपी फोर्टिस अस्पताल में किया जा रहा है.

less than 1 minute read
Google source verification
ii.jpg

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक खबर सामने आ रही है. रायगढ़ के पतरापाली क्षेत्र में स्थित जिंदल स्टील एण्ड पावर प्लांट के डीआरआई टू में अचानक गैस पाइप फट गई. हादसे में वहां काम कर रहे एक दर्जन श्रमिक चपेट में आ गए. हादसा इतना भीषण था की 5 श्रमिक गैस से बुरी तरह से झुलस गए. दो की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार सभी का इलाज जिंदल के ही ओपी फोर्टिस अस्पताल में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बिलासपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जैसे-तैसे मजदूरों को निकाला गया बाहर

बता दे कि यह घटना कल शाम साढ़े 4 बजे की है और डीआरआई टू में काम करने के दौरान अचानक एक गैस पाईप की लाईन फट गई. जो आक्सीजन पाइप लाईन थी. इसके चलते वहां काम कर रहे कुछ श्रमिक झुलस गए हैं. जिन्हें जिंदल प्रबंधन द्वारा ही ओपी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : कोसा सिल्क पूरी दुनिया में अपने आरामदायक टेक्सचर के लिए फेमस, बिना इन कीड़ों के तैयार नहीं हो सकता रेशम