
,,
रायपुर. Gas price down : रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को आगामी चुनावी मुद्दा बनाने की विपक्ष की कोशिशों के बीच मंगलवार को केंद्र सरकार ने गैस के दामों में कटौती की घोषणा कर दी। इस तरह सरकार ने देशवासियों को ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर उन्हेें तोहफा दिया। सरकार के ऐलान से देश के 33 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
Gas price down : सरकार ने प्रति सिलेंडर दाम 200 रुपए कम करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, केंद ने देश में 75 लाख नए उज्ज्वला गैस कनेक्शन जारी करने का फैसला किया है। इस तरह से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
रायपुर वालों को देना होगा 1174 रुपए
Gas price down : केंद्र सरकार नें रसोई गैस की कीमत 200 रुपए तक कम की है, लेकिन अभी उपभोक्ताओं को 1174 रुपए गैस का भुगतान करना होगा। उभोक्ताओं के खाते में कम हुए 200 रुपए अब सब्सिडी के रूप में मिलेंगे। बता दें कि अभी गैस की कीमत 1174 रुपए है, जिसमें 61 सब्सिडी आती थी। अब 200 रुपए की सब्सिडी अतिरिक्त जुड़कर खाते में आएगी। इसी तरह उज्जवला गैस कनेक्शनधारियों को 1174 रुपए में गैस मिलती थी। 200 रुपए सब्सिडी आती थी। अब वह 400 रुपए तक आएगी।
Published on:
30 Aug 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
