22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझसे दोस्ती करोगी…लड़की के मना करने पर सनका युवक, चाकू से किया ताबड़तोड़ वार

Raipur Crime News: दोस्ती नहीं करने से नाराज युवक ने राजधानी के गांधीनगर इलाके में युवती के पेट में चाकू घोंप कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।

2 min read
Google source verification
Girl attacked with knife for refusing friendship Raipur news

दोस्ती से मना करने पर लड़की पर चाकू से किया वार

रायपुर। CG Crime News: दोस्ती नहीं करने से नाराज युवक ने राजधानी के गांधीनगर इलाके में युवती के पेट में चाकू घोंप कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकू मारने के बाद सनकी युवक फरार हो गया। सिविल लाइन पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। आरोपी कई दिनों से युवती का पीछा कर रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। देर रात तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

यह भी पढ़े: Weather Update CG: सर्द हुआ छत्तीसगढ़ का मौसम, हल्की बारिश के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पुलिस के मुताबिक गांधी नगर निवासी करीब 31 वर्षीया युवती शक्ति नगर में होटल चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। होटल में चाय-नाश्ता करने के लिए कौशल यादव भी आता था। कुछ दिन बाद से वह युवती को परेशान करने लगा। वह युवती को दोस्ती करने और उससे बात करने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने इसका विरोध किया, तो धमकाने लगा। इसके बाद भी कौशल की गुंडागर्दी कम नहीं हुई। इससे परेशान होकर युवती ने कुछ माह पहले होटल बंद कर दिया और अपने घर में रहने लगी। दूसरी जगह जॉब की तलाश करने लगी।

हमले के बाद फरार हो गया आरोपी

सोमवार को सुबह करीब 11.50 बजे युवती अपना नया बायोडाटा बनवाने अपने घर से अखिलेश च्वाइस सेंटर जा रही थी। इसी दौरान बब्बी राय गली में कौशल मिल गया। उसने युवती को रोक लिया और मुझसे बात नहीं करती हो, कहकर धमकाने लगा। इसके बाद युवती की हत्या के इरादे से उसने चाकू निकाला और उसके पेट में घोंप दिया। युवती उससे बचने के लिए चीख-पुकार मचाते, इधर-उधर भागने लगी। आरोपी के सिर में खून सवार था। युवती के पीछे भागते हुए उसने उसके चेहरे पर चाकू मारा। इससे उसका गाल कट गया। युवती की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तो आरोपी मौके से भाग निकला।

यह भी पढ़े: Crime News: गांजा से लेकर कैश ज्वैलरी और अन्य सामान पुलिस ने किया जब्त...